04 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया ।
थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा एम आर एफ व कैस्ट्रोल जैसी नामी अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के नाम का दुरपयोग कर नकली सामान की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 04 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया ।
रिपोर्ट शिवा वर्मा सम्पादक
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में वांछित अभियुक्तो व अपराधियो के धर पकड के क्रम मे एव पुलिस उपायुक्त ( मध्य ) श्री सोमेन वर्मा , व अपर पुलिस उपायुक्त ( मध्य ) , श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन मे एव सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर श्री आशुतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह थाना सरोजनीनगर के नेतृत्व मे मुखबिर खास की सूचना पर गिन्दनखेडा पुलिया नादरगंज पर 01 पैशन प्रो वाहन संख्या यूपी 35 यू 3506 व 01 स्कूटी वाहन संख्या यूपी 32 जेसी 7019 पर लदे एमआर एफ व कैस्ट्रोल जैसी नामति अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी के डुप्लीकेट ट्यूब व कैस्ट्रोल कम्पनी का डुप्लीकेट मोबिआयल के साथ जनपदीय स्तर के कुल 04 व्यक्तियो दिनांक 13/05/2021 को समय करीब 1240 बजे को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार शुदा व्यक्तियो का विवरण
01. मो 0 राफे पुत्र मो 0 स्वाले नि0- ई -1 / 271 मोतीझील कालोनी ऐशबाग थाना बाजारखाला उम्र करीब 46 वर्ष
02. मो 0 तौहीद पुत्र मो 0 अशफाक नि 0 115 / ए कैसरबाग थाना कैसरबाग लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष
03. श्री कृष्णपाल पुत्र श्री सुन्दरलाल पाल नि 0 ग्राम घूरामऊ पोस्ट शमशुद्दीन हरदास थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 04. शुभम पुत्र ओमप्रकाश नि 0 360/262 मातादीन रोड सहादतगंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
दौराने गिरफ्तारी पूछताछ मे बताये कि हम लोग बाहर से सादे ट्यूब मँगाते हैं व मोहम्मद राफे की दुकान जो कि कैशरबाग कालोनी थाना कैशरबाग लखनऊ मे है वहां पर हम लोग ट्यूब पर एम आर एफ का ट्रेडमार्क लगाकर एम आर एफ की पॉलिथीन की पैकेट में पैक कर लखनऊ व आस – पास के जनपदो में सप्लाई करते हैं व कैस्ट्रोल एक्टिव मोबिआयल के बारे में बताया कि हम लोग बाहर से मोबिआयल मगाँकर इसके रैपर व खाली डिब्बे भरकर रैपर को लगाकर नकली को असली में बदलकर लखनऊ व आस – पास के जनपदों में बेच देते हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी
1. मो 0 राफे पुत्र मो 0 स्वाले नि0- ई -1 / 271 मोतीझील कालोनी ऐशबाग थाना बाजार खाला उम्र करीब 46 वर्ष ।
2. मो 0 तौहीद मो 0 अशफाक नि 0 115 / ए कैसरबाग थाना कैसरबाग लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. श्री कृष्णपाल पुत्र श्री सुन्दरलाल पाल नि 0 ग्राम घूरामऊ पोस्ट शमशुद्दीन हरदास थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष ।
4 शुभम पुत्र ओमप्रकाश नि 0 360/262 मातादीन रोड सहादतगंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी का विरण
95 पैकेट स्कूटर ट्यूब एम आर एफ कम्पनी , 241 पैकेट मोटरसाइकिल ट्यूब एम आर एफ कम्पनी , 17 अदद डिब्बे केस्ट्रोल एक्टिव कम्पनी मोबिआयल , 13 अदद खाली डिब्बा कैस्ट्रोल कम्पनी , 196 अदद कैस्ट्रोल एक्टिव कम्पनी के रैपर जिसकी कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
2. उप निरीक्षक श्री आजाद यादव थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
3. उ 0 नि 0 श्री दिनकर वर्मा थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
4. हे 0 का 0 718 प्रभाकर राय थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
5. का 0 2323 विशाल सिंह थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
6. का 0 7420 राहुल सिंह थाना सरोजनी नगर लखनऊ ।
7. का 0 7318 अविनाश चौरसिया क्राइम टीम कृष्णानगर लखनऊ ।