google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

03 शातिर लूटेरो/चोरो को गिरफ्तार कर 04 घटनाओं का किया गया सफल अनावरण,

कब्जे से लूट/चोरी के 12 अदद मोबाइल, नकदी व घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद-

रिपोर्ट:-शमीम 

बाराबंकी । थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर 03 शातिर लुटेरों/चोरों 1. मो0 सिराज पुत्र शेराज निवासी मोहल्ला भाण्डू, डालीगंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ 2. सलमान पुत्र इसरार अहमद 3. जावेद अंसारी पुत्र अहमद अली असांरी निवासीगण मोहल्ला रामनगर एक मीनार मस्जिद थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को आज दिनांक 03.10.2024 को बोहनिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 12 अदद मोबाइल फोन व कुल 1470/- रुपये नकद तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल सीडी डीलक्स UP 41J 9049 बरामद कर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 616/2024 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि हमारा एक गैंग है जो लूट चोरी की घटनाएं कारित करता है। अभियुक्तगण द्वारा करीब 02 माह पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की जेब से 01 अदद मोबाइल रियलमी चोरी किया था तथा करीब 15 दिन पहले कडाकापुर के पास एक छोटा हाथी वाले से मोबाइल व पैसा लूटा था लेकिन भागते समय मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था। अभियुक्तगण द्वारा करीब 04 माह पहले असन्द्रा चौराहा पर एक व्यक्ति की जेब से 01 अदद सैमसंग मोबाइल व कुछ रुपये चोरी किए थे तथा करीब 02 माह पहले फतेहपुर में 01 वनप्लस मोबाइल व कुछ रुपये एक व्यक्ति की जेब से चोरी किए थे। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में क्रमशः थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 613/2024 धारा 303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0 575/2024 धारा 309(6)/324(4)(5) बीएनएस, थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 802/2024 धारा 379 भादवि, थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 380/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है। शेष 09 अदद मोबाइल फोन अभियुक्तगण ने जनपद लखनऊ, बाराबंकी तथा आस पास के जनपदों से चुराए और लूटे थे।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button