
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। 18, 19 व 20 अक्टूबर, 2023 को 03 दिवसीय गाइड के द्वितीय सोपान के आज समापन के मौके पर जमील उर रहमान किदवई इस्लामिया गल्स इण्टर कालेज बाराबंकी के विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ०पी०त्रिपाठी एवं विशिष्ठ अतिथि में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त बाराबंकी के श्री डॉ० राम कुमार गिरि व जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती रश्मि गुप्ता जी एवं स्काउट कमिश्नर श्री दिनेश चंद्र पांडेय, जिला सचिव श्री डॉ०रामू मौर्या जी व स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष एवं राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी के प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम धीमान जी एवं प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष श्री अशोक त्रिपाठी जी उपस्थित रहें एवं जिले के स्काउट गाइड पदाधिकारी भी उपस्थित रहें तथा इस विद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती तरब किदवाई ने कार्यक्रम में आये हुए समस्त अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस विद्यालय की गाइड कम्पनी को प्रशिक्षित करने वाली जिला संगठन कमिश्नर (एल टी गाइड) श्रीमती केशरी मिश्रा एव सहायक श्रीमती सदफ इमरोज तथा श्रीमती जबीन अब्बासी का विशेष योगदान रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ0पी0 त्रिपाठी ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती तरब किदवाई ने आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ० पी० त्रिपाठी को पौधा भेंट कर स्वागत किया तथा श्रीमती तरब किदवाई ने समस्त छात्राओं व अध्यापिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस कार्यक्रम में आये हुए समस्त सम्मानित अतिथियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इकबाल फातिमा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में इस मौके पर इस विद्यालय के प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्री फवाद फजल उर रहमान किदवाई जी एवं श्री कालिका प्रसाद बाजपेयी जी व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।