01 जून से 15 जून 23 तक अभियान चलाये जाने के दिए गए निर्देष।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेषालय, उ0प्र0 कानपुर के पत्र सं0-125, दिनांक 30.05.2023 के द्वारा दिनांक 01 जून से 15 जून 23 तक अभियान चलाये जाने के निर्देष दिए गए हैं, जिसके तहत दिनांक 01.06.2023 को कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सोमैया नगर, देवारोड, बाराबंकी में समस्त औद्योगिक संगठनों/व्यापारिक संगठनों, निर्यातकों, हस्तषिल्पियों/कारीगरों का यू.आर.सी. पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए पंजीयन से होने वाले लाभ यथा- सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा, फैसिलिटेषन काउंसिल से विवादों का निस्तारण/ टेण्डर में ई0एम0डी0 से छूट, बैंको से व अन्य विभागीय योजनाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उक्तानुसार जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों/व्यापारिक संगठनों/हस्तषिल्पियों/ निर्यातकों एवं जनपद के ऐसे उद्यमी जिनके द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेषन नहीं कराया गया है, दिनांक 01.06.2023 को कार्यालय- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सोमैया नगर, देवारोड, बाराबंकी में प्रातः 11.00 बजे अपने आधार कार्ड पैन कार्ड, एवं बैंक पासबुक की प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन कराते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के नोडल अधिकारी-श्री वी.डी. चौधरी, मोबाईल नम्बर- 9936246007 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अरूण कुमार के मोबाईल नम्बर- 9598704652 पर संपर्क कर सकते हैं।