01 करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। थाना मसौली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या-369/ 2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/ गैंग सदस्य शरद कुमार वर्मा पुत्र पूर्णमासीदीन वर्मा निवासी फतहाबाद, बड़ेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा विगत कई वर्षों से अभियुक्त अतुल वर्मा (गैंग लीडर ) के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु लोगों को सस्ती आवासीय जमीन / प्लाट का लालच देकर एडवान्स में रुपये लेने व उनको जमीन व प्लाट न देने पर सम्बन्धित द्वारा अपने रुपये वापस मांगे जाने पर आश्वासन देकर टाल मटोल करते हुए भारी धनराशि एकत्र करने के बाद लोगों को ठगने के इरादे से लाइफ लांग मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी कम्पनी बनाकर लोगों को आकर्षक ब्याज का लालच देकर आम जनता का पैसा जमा कराये जाने तथा मिच्योरिटी अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी ग्राहकों का पैसा वापस न करने के अलावा एस०टी०एस० इन्फ्रा (संकल्प सिटी) नाम की सोसायटी बनाकर लोगों से ठगी करने जैसे आपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई।
बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन ने शरद कुमार वर्मा पुत्र पूर्णमासीदीन वर्मा निवासी फतहाबाद बड़ेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं एवं परिजनों के नाम अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 01 करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये को अन्तर्गत धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया।
कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग 01 करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये)
1. फतहाबाद (पंचायत भवन) बड़ेल तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी (राजकीय स्थित एक भूखण्ड पर निर्मित मकान कीमत लगभग- 30,00,000/- रुपये
2. फतहाबाद बड़ेल तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी (हैदरगढ़ रोड पर स्थित एक भूखण्ड पर मलकीय हाईस्कूल के सामने)निर्मित दो मंजिला मकान कीमत लगभग- 1,05,00,000/- रुपये
3. एक अदद इको स्पोर्ट कार कीमत लगभग- 6,60,000/- रुपये