Advertisement
बाराबंकी

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान जी के आदेशानुसार हिंदी दिवस का किया गया आयोजन

रिपोर्ट :-शमीम

बाराबंकी।14 सितंबर हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी की जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान जी के आदेशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका आरती कनौजिया एवम् राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय कुमार के नेतृत्व में टीआरसी महाविद्यालय सतरिख में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया टीआरसी महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ विनीता पांडे एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका आरती कनौजिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । हिंदी दिवस पर कार्यक्रम संचालन का कार्य दीबा नाज़ द्वारा किया गया कार्यक्रम में हमारी मुख्य अतिथि डॉ विनीता पांडे ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने में हिंदी ने मध्यकाल में भक्ति एवं सूफी आंदोलन के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया आज भी हिंदी अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदी एकमात्र विश्व की ऐसी भाषा है जिसमें अपने समकालीन सभी भाषाओं (उर्दू ,फारसी, फ्रेंच, पुर्तगाली) आदि को समृद्धि किया एवं उन भाषाओं को आत्मसात भी किया इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापिका कविता चौधरीऔरआदेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार वर्मा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय कुमार ने अपने अपने विचार हिंदी दिवस पर रखे एवम् कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें निबंध लेखन में प्रथम शिवम यादव द्वितीय रोशनी देवी एवं तृतीय प्राची वर्मा रही एवं लोकगीत में प्रथम ज्योति द्वितीय उमा देवी तृतीय सियावती ने स्थान प्राप्त किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!