Advertisement
बाराबंकी

स्वाट/सर्विलांस एवं थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सनसनी खेज हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, दो हत्याभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल व लूट की कार बरामद

रिपोर्ट शमीम (स्टेट हेड)

बाराबंकी । दिनांक 01.02.2023 को थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शहावपुर नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। थाना मसौली पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 02.02.2023 को मो0 सलीम पुत्र मो० सगीर निवासी मोहल्ला पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबकी द्वारा शव की शिनाख्त अपने भाई कलीम के रूप में करते हुए थाना मसौली पर सूचना दी गई कि दिनांक 31.01.2023 को उसका भाई कलीम सायं 08.00 बजे पल्हरी चौराहे पर स्थित चिकन की दुकान से उसे मोटरसाइकिल से पीरबटावन चौराहे पर छोड़कर थोड़ी देर में घर आने की बात कह पुनः दुकान वापिस जाकर सियाज कार नं0 UP.78 ER0029 को लेकर कहीं चला गया था, जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना मसौली पर मु0अ0सं0 39/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर श्रीमती बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट सर्विलांस व थाना मसौली पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.02.2023 को मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्तगण 1. आमिर पुत्र मो0 इमरान निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. सारिक पुत्र फरीद अहमद निवासी पीरबटावन कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को बांसा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से सियाज कार UP.78. ER0029, मृतक का जूता, मोबाइल पर्स, रक्त रजित कपड़े, 01 आलाकत्ल चाकू, 01 अदद तमंचा कारतूस 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस, मृतक का मोबाइल फोन, 790/- रुपये नकद बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 394/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई एवं मु0अ0सं0 41 / 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त आमिर द्वारा बताया गया कि मृतक कलीम अहमद से उसकी दोस्ती थी जिसके साथ वह जुआ खेलता था और जुए में काफी रुपये हार गया था जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी। मृतक कलीम अहमद हमारे घर के पास स्थित जैनुल की सैलून की दुकान पर जाता था जहां खड़े होकर मेरे घर की तरफ देखता रहता था। एक दिन जैनुल की दुकान पर मृतक कलीम से कुछ पैसों की मदद मांगी तो उसने दुकान पर ही मेरी बहनों के विश्य में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे मुझे अत्यधिक क्रोध आया और उसके बाद अपने करीबी दोस्त सारिक को पैसो का लालच देकर उसके साथ मिलकर कलीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अभियुक्त आमिर व सारिक द्वारा कलीम अहमद को एक व्यक्ति द्वारा पैसे दिये जाने का लालच देकर दिनांक 31.01.2023 की रात्रि उसे छाया चौराहे पर बुलाकर शहावपुर, थाना मसौली ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!