Advertisement
अब तकअभी तकजालौन

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आई सी डी एस के लाभार्थियों को ड्राई राशन कराया वितरण

कोंच-(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कैथी व सिमिरिया और ग्राम भदेवरा में दिन बुधवार को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आई सी डी एस के लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के मुख्य सेविका चन्द्रप्रभा खरे ने ग्राम कैथी में और ग्राम सिमिरिया में सुपर बाइजर श्रीदेवी ने बितरण कराया व ग्राम प्रधान माता प्रसाद की उपस्थिति में टेक होम राशन का वितरण केंद्र के लाभार्थियों को कराया गया उपरोक्त योजना के अंतर्गत 7 माह से तीन वर्ष के बच्चे तीन वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे गर्भबती महिलाएं और अति कुपोषित बच्चे शामिल होगे जिसमें दैनिक कैलोरी व प्रोटीन की आवश्यकता की पूर्ति हेतु गेहूँ चावल और दाल का वितरण किया जा रहा है जिसमें स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से दाल क्रय की जाएगी वहीं एफ जी एस के माध्यम से गेहूँ चावल की आपूर्ति होगी उपरोक्त योजना में स्वयं सहायता समूह के द्वारा गेहूँ चावल की मात्रा प्रत्येक माह की 3 व 4 तारीख को एफ सी एस से उठान करना होगा और वितरण माह की 5 एवं 6 तारीख को किया जाएगा जिसमें 7 माह से 3 वर्ष तक के लाभार्थियों को गेहूँ 1.5 केजी चावल 1 केजी दाल 7.50 ग्राम वहीं 3 से 6 बष र् के लाभार्थियों को 1.5 केजी गेहूँ चावल 1 केजी वहीं गर्भवती व धात्री महिलाओं को गेहूं 2 केजी चावल 1 केजी डाल 7.50 ग्राम और किशोरियों को गेहूँ 2 केजी चावल 1 केजी दाल 7.50 ग्राम व अति कुपोषित बच्चों को गेहूँ 2.5 केजी चावल 1.5 केजी दाल 500 ग्राम वितरण किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत महिला वाल बिकास व पुष्टाहार के लाभार्थियों को ड्राई राशन का भी वितरण किया इस अवसर पर एम एम कुलदीप पटेल एंव मुख्य सेविका चन्द्र प्रभा खरे मुख्य सेविका श्री देबी स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी देवी कैथी मै कराया व सिमिरिया गांव में समूह की अध्यक्ष माया देवी ऐ एन एम लाली यादव आंगनवाड़ी सगीता निरंजन बिमला देबी कृष्ण मोहनी शकुन्तला देबी और कोटेदार सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे उपरोक्त कार्यक्रम जिला मिशन प्रबंधन इकाई जनपद जालौन के सौजन्य से आहूत किया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!