Advertisement
बाराबंकी

स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमाधिकारी अनीता कुमारी व डॉ0 विनोद कुमार गौतम के नेतृत्व में निकाली शिक्षा जागरूकता रैली

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

बाराबंकी। सहयोगी आरबी पीजी कॉलेज खुशहालपुर, के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन योगाभ्यास से अपने दिनचर्या की शुरूआत की।
चयनित ग्राम ईचौलिया व छुलिहापुरवा में स्वयंसेवकों ने शिक्षा जागरूकता रैली कार्यक्रमाधिकारी अनीता कुमारी व डॉ0 विनोद कुमार गौतम के नेतृत्व में निकाली। छात्र-छात्राओं ने “लड़की-लड़का एक समान, सबको शिक्षा-सबको ज्ञान”।जो अनपढ़ रह जाता है,वो एक दिन पछताता है।अपने बेटी का मान बढ़ाना है,हर हाल में पढ़ाना है आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूकता पैदा की।
बौद्धिक सत्र में ‘शिक्षा का महत्व’ पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ0 गिरिजा शंकर डीन टीआरसी लॉ कॉलेज सतरिख ने कहा कि तर्क तथा चिन्तन करने की शक्ति से ही हम मनुष्य बनते हैं।यह हमें दूसरी पीढ़ी में हस्तान्तरित करता है।
बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए अवधी अध्ययन केन्द्र उ0प्र0 के सचिव प्रदीप सारंग ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान लोक तन्त्र की शान है।आगामी 27 फरवरी को सामान्य विधान सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हेतु सभी स्वयं सेवक अपनी भूमिका का निर्वाह कर लोभ-लालच रहित मतदान को प्रोत्साहन देना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिषेक वर्मा प्रवक्ता शारिरिक शिक्षा विभाग व सदानन्द वर्मा अध्यक्ष-आँखें फाउन्डेशन व रजत बहादुर वर्मा कोआर्डिनेटर ग्रीन गैंग ने अपने विचार व्यक्त किए।
सुरभि वर्मा, कल्पना वर्मा, समरीन बानो,शशि, सुमन,निधी, सफिया, गीता, आशीष कुमार विश्वकर्मा, आनन्द कुमार, लक्ष्मी कमल,गीता देवी ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत व संकल्प गीत प्रस्तुत किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!