Advertisement
बाराबंकी

स्वच्छता अभियान की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां

संवाददाता मान बहादुर सिंह
बाराबंकी। ब्लाक क्षेत्र कि ग्राम पंचायत जमलापुर गांव अव्यवस्थाओं से घिरा है। जहां स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।लेकिन जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं है।
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमलापुर गांव में बेलगाम नौकरशाही चरम पर है।हालात यह हैं कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए भारी-भरकम धनराशि से निर्मित कराया गया पंचायत भवन गंदगी और खरपतवार के बीच अव्यवस्थाओं से घिरा है। पंचायत भवन में सचिव व पंचायत सहायक का बैठना ! और बैठकों का होना तो दूर पंचायत भवन में कोई झांकने तक नहीं आता। जिसकी गवाही अव्यवस्थाओं से घिरा पंचायत भवन स्वयं दे रहा है। वहीं सामुदायिक केंद्र के भी हालात बद से बदतर हैं। यहां बड़े-बड़े खरपतवार एव़ जंगल झाड़ियों से घिरा इंडिया मार्का हैंड पंप काफी दिनों से खराब है। यही हाल उक्त परिसर में लगे दूसरे इंडिया मार्का हैंडपंप के भी हैं।लेकिन वर्षों से खराब पड़े उक्त नलों को आज तक नहीं ठीक कराया गया।जिसकी वजह से लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना पड़ रहा है।फिलहाल नलों को दुरुस्त कराए जाने के कागजी आंकड़े कुछ भी कह रहे हो। लेकिन वास्तव में इंडिया मार्का हैंडपंपों की असल स्थिति क्या है। इसका बखान खराब इंडिया मार्का हैंडपंप खुद कर रहे हैं। वही प्राथमिक विद्यालय जमलापुर में निर्मित कराया जाने वाला दिव्यांग शौचालय आज भी आधा अधूरा पड़ा है। जिसको दुरुस्त कराए जाने के प्रति जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। जिससे अर्ध निर्मित शौचालय बेमतलब साबित हो रहा हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!