Advertisement
ललितपुर

स्फिफ्ट डिजायर से 45 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद ललितपुर।पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद इमरान के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दि 0 19.5.21 को प्रभारी निरीक्षक नाराहट श्री भानु प्रताप सिंह मय उ 0 नि 0 त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय मय हमराह का 0 रोहित सिंह व का 0 सूरज सिंह व का 0 आदर्श कुमार तिवारी व का 0 सौरभ कुमार व चालक मुकेश कुमार । पुलिस बल के साथ चौकी अमझरा घाटी बैरियर पर खड़े होकर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक कार मारुती स्फिफ्ट डिजाइर नं0- MP15 CB_3889 ललितपुर की तरफ से सागर की तरफ अवैध शराब लेकर जा रही है । मुखबिर की इस सूचना पर चौकी अमझरा घाटनी के सामने बैरियर लगाकर चेकिंग करने का प्रयास किया जा रहा था उसी समय एक कार आती हुई दिखायी दी मुखबिर ने बताया कि यह वही कार है जिसमें अवैध शराब लायी जा रही है उक्त वाहन को रोका गया और चेक किया गया तो तलाशी लिये जाने पर कुल 45 बोतल अंग्रेजी शराब व एक कार मारुती स्फिफ्ट डिजाइर नं0- MP15 CB 3889 बरामद हुई उक्त अवैध शराब उत्तर प्रदेश में निर्मित व विक्रय होना अंकित है । जिसका थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 71/21 धारा 60/72 EXACT पंजीकृत किया गया । 1.अपराध करने का तरीका : – अभियुक्तो द्वारा उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब ले जाकर मध्यप्रदेश में भिन्न – भिन्न जगह पर विक्रय करना । 2.बरामदगी का विवरण : – कार मारुती स्फिफ्ट डिजायर नं0- MP15 CB3889 से 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होना । 3.नाम पता अभि 0 गण – 1.अभिषेक जैन पुत्र श्री विनय कुमार जैन 2.शुभम जैन पुत्र श्री सुन्दर लाल नि 0 गण बड़ा बाजार ( लक्ष्मीपुरा ) थाना कोतवाली जिला सागर म 0 प्रदेश 4.गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि 0 / कर्म 0 गण का नाम : – प्रभारी निरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह व उ 0 नि 0 त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय व का 0 रोहित सिंह व का 0 सूरज सिंह व का 0 आदर्श कुमार तिवारी व का 0 सौरभ कुमार व चालक मुकेश कुमार ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!