Advertisement
बाराबंकी

स्टोनो की कुर्सी खाली तहसील के चक्कर लगाने को बेबस लाइसेंस धारी

बाराबंकी। राम सनेही घाट तहसील में स्टोनो की कुर्सी काफी अरसा से खाली चल रही है । डां जितेंद्र कटिहार के आने के बाद से यहां पर कोई टाइप बाबू अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है। यहां पहले पूर्व में नियुक्त विष्णु प्रसाद श्रीवास्तव टाइप बाबू जो अपने आप को बाराबंकी जनपद मुख्यालय पर शिफ्ट कर लिए हैं ।और तभी से यहां की सीट खाली चल रही है। जिसकी वजह से लाइसेंस धारियों का लाइसेंस नवीनीकरण कार्य बाधित चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत अप्रैल महीने से लाइसेंस धारी द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत अपना लाइसेंस स्टोनो के कार्यालय में जमा कर दिया है। तब से वह तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। उनका लाइसेंस ना तो नवीनीकरण किया गया अभी तक और ना ही उनकी बात को कोई सुनने वाला है।दो दिन से नायब नाजिर राम लखन को स्टोनो पद का चार्ज भी दे दिया गया है। किंतु इस दोनों पद पर कार्य करने में अक्षम साबित हो रहे हैं। अब देखना यह है। जिला अधिकारी महोदय किसी स्टोन ओं की नियुक्ति रामसनेहीघाट में करते हैं या नहीं-?- यह समय के गर्भ में है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!