Advertisement
बाराबंकी

सात सूत्री मांगों को लेकर के सभी संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरना मागे न पुरी होने पर रहा जारी

संवाददाता मान बहादुर सिंह

बाराबंकी ।।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर प्रदेश महामंत्री डॉ. अब्दुल तव्वाब के आवाहन पर आज दूसरे दिन भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कैंपस बाराबंकी के सभी संविदा कर्मचारियों ने चढ़ बढ़ कर धरने में शामिल हुए ,लोगों ने यह संकल्प लिया कि जब तक हमारी जायज मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम धरना समाप्त नहीं करेंगे संविदा कर्मचारियों के धरना स्थल पर माननीय विधायक शरद अवस्थी जी आए और संघ का ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि जहां तक हो सकेगा आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करूंगा और आप लोगों की मांगें जायज हैं और हमारी सरकार बहुत जल्द आप लोग के बारे में विचार करेगा इसी क्रम में आशा एसोसिएशन संघ बाराबंकी की जिला अध्यक्ष किरन यादव के साथ साथ सभी आशा बहू भी धरने में शामिल हुई,जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह जिला महामंत्री डॉ रईस खान ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी धरना समाप्त नहीं करेंगे इस बार हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे जिसमें जिला कमेटी उपाध्यक्ष रोहित राय ,डॉ वीरेंद्र कुमार, महिला उपाध्यक्ष बिस्मिल्लाह नाज ,मंजू पांडे, संगठन मंत्री रामानुज सिंह ,गजाला फातिमा ,संयुक्त संगठन मंत्री सिद्धार्थ सेन ,विनोद शर्मा, मीडिया प्रवक्ता सुरेश द्विवेदी मीडिया प्रभारी गौरी शंकर त्रिपाठी ज्ञानेंद्र पुष्पेंद्र पटेल विनोद कुमार मौर्य ,विजय मौर्य आरीज अनुराग पाठक रवि ,अभिनव, पूजा वर्मा, लक्ष्मी ,आकांक्षा मिश्रा रमा वर्मा ,डॉ प्रीति वर्मा ,डॉ नगमा राहुल प्रजापति, महेश कुमार आशा मायादेवी,इन्द्रदेवी बबीता देवी,उमा देवी, आशा संगिनी रिंकी वर्मा. मीना वर्मा आदि लोगों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!