Advertisement
बाराबंकी

साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के विद्यालय के पूर्व रहे छात्र आदर्श कांत शुक्ला एवं नितेश कुमार मिश्रा का अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के विद्यालय के पूर्व रहे छात्र आदर्श कांत शुक्ला एवं नितेश कुमार मिश्रा का अभिनंदन समारोह कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी (सदर) पंकज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने आदर्श कांत शुक्ला और नितेश कुमार मिश्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने दोनों छात्रों के अभिभावकों को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा और नवनीत तिवारी ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी (सदर) और जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रतीक चिन्ह और फूलों का गुच्छा देकर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री साईं इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा व नवनीत तिवारी ने की। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि दोनों छात्र बहुत प्रतिभाभान थे। हाई स्कूल मेरिट लिस्ट में आदर्श कांत शुक्ला को छठा और इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में नितेश कुमार मिश्रा को 11वां स्थान मिला था। ये दोनों भी सहपाठी थे, दोनों ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2015 पास की थी। जहां आदर्श कांत शुक्ला का आईपीएस में चयन हुआ है, वहीं नितेश कुमार मिश्रा ने आईएएस में 17वां रैंक लाकर स्कूल और जिले को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने भी चयनित बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!