Advertisement
बाराबंकी

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग उपकरण वितरण/ट्राई साइकिल वितरण तथा चेतना स्वयं सहायता समूह का किया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट:- मो0 शमीम 9451254092
बाराबंकी विकास भवन परिसर में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग उपकरण वितरण/ट्राई साइकिल वितरण तथा चेतना स्वयं सहायता समूह विकास भवन में स्थित पराग कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान 100 ट्राईसाइकिल, 03 कान की मशीन, 04 व्हील चेयर, 01 स्मार्ट फोन वितरण किया गया। विकास भवन स्थित कार्यालयों के सभी कर्मचारी लंबे समय से कैंटीन के संचालन की मांग कर रहे थे, जिसका मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लिया, ज्ञात हो कि कर्मचारियों की मांग के फलस्वरूप राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित चेतना स्वयं सहायता समूह का चयन विकास भवन स्थित कैंटीन के संचालन के लिए किया गया। डूडा द्वारा संचालित अन्य समूहों ने भी चेतना स्वयं सहायता समूह से प्रेरणा लेकर समूहों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित सभी समूहों को जागरूक कर विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
कार्यक्रम के सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अन्तर्गत दिव्यांगजन हेतु ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित अन्य उपकरण वितरण हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है, जिससे दिव्यांगजन अपनी इच्छा अनुसार मतदान कर सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!