Advertisement
बाराबंकी

सर्विलांस / स्वाट टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस संयुक्त टीम ने 05 शातिर अभियुक्तों किया गिरफ्तार अभियुक्त के पास व निशादेही से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 06 अदद बोलेरो , 01 पिकप ( कटा हुआ इंजन ) व 02 अदद स्कार्पियो बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री पंकज सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस / स्वाट टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 04.08.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस व सर्विलांस के आधार पर 05 शातिर अभियुक्तों 1- इन्द्रेश पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2- उमेश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3- खादिम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी पूरे करम पो 0 कोटवा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 4- रमेश उर्फ बन्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी भाटन का पुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी 5- सत्तार पुत्र सरीन निवासी चुड़ी मोहल्ला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास व निशादेही से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 06 अदद बोलेरो , 01 पिकप ( कटा हुआ इंजन ) व 02 अदद स्कार्पियो बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु 0 अ 0 स 0 284/2021 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना खादिम है । अभियुक्तगण उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ , बस्ती , अयोध्या , बाराबंकी , सुल्तानपुर , अम्बेडकरनगर रायबरेली , अमेठी , गोण्डा , बहराइच आदि जनपदों में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । अभियुक्तगण द्वारा पहले अपने चार पहिया वाहन में बैठकर हाइवे के किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी की जाती है और गाड़ियों को चिन्हित कर उसका लॉक पेचकस आदि से तोड़ कर गाडियों को चोरी कर लेते है । चोरी की गयी चार पहिया गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर , इंजन नम्बर , चेचिस नम्बर को हटा देते है और गाड़ियों के रंग को बदल देते है । अभियुक्तगणों के 02 अन्य साथी गोरखनाथ यादव व हरिनाथ यादव पुत्रगण तिलकधारी निवासी ग्राम कलाफतपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा गाड़ियों के फर्जी प्रपत्र तैयार कर ग्राहकों को खोज कर काफी कम दामों पर बेच देते है । इस तरह से अभियुक्तगण द्वारा कई घटनाएं गुजरात , महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यों में भी कारित की गई है जिनके सम्बन्ध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है । अभियुक्त खादिम व इन्द्रेश के विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है । अभियुक्तगण ने माह मई में बोलेरो वाहन नम्बर यूपी 41 वी 6429 अयोध्या हाइवे कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट के पास से चोरी किया था जिस पर UP 50 BH 6470 नम्बर दर्ज कर उसका रंग सिल्वर से सफेद कर दिया गया था , जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट में मु 0 अ 0 सं 0 182/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । इसी तरह मार्च माह में बोलेरो UP 41 P 2379 को बुढ़वल थाना रामनगर से चोरी किया गया था तथा UP 50 G 6336 दर्ज कर चेचिस नं 0 को ने मिटा दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर में मु 0 अ 0 सं 0 102/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है माह मई थाना रामसनेहीघाट के कोटवा सड़क रोड पर एक पिकप गाडी UP 41 AT 6718 में चोरी जो कटी में बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट के मु 0 अ 0 सं0-255 / 21 धारा 379 पंजीकृत है । इसी तहर थाना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से UP -36 T 2116 बोलें पिकप चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1 – खादिम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी पूरेकरम पो 0 कोटवा थाना शिवरतनगंज , अमेठी ( सरगना ) ( उम्र 28 वर्ष , शिक्षा – कक्षा -5 ) 2- इन्द्रेश पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ( उम्र 35 वर्ष , शिक्षा – स्नातक ) 3- उमेश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ( उम्र 24 वर्ष , शिक्षा – स्नातक ) 4- रमेश उर्फ बन्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी भाटन का पुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी ( उम्र 19 वर्ष , कक्षा -8 ) 5- सत्तार पुत्र सरीन निवासी चुड़ी मोहल्ला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ( कबाड़ी ) ( उम्र 45 वर्ष ) पाव 32

बरामदगी का विवरण 1. बोलेरो नम्बर- UP AIV6429 ( फर्जी नम्बर- UP 50 BH 6470 ) ( थाना रामसनेहीघाट से चोरी ) 2. बोलेरो नम्बर- UP 41 P 2379 ( फर्जी नम्बर- UP 50 G6336 ) ( थाना रामनगर से चोरी ) 3. पिकप नम्बर- UP 41 AT 6718 ( कटा हुआ पिकप का इंजन ) ( थाना रामसनेहीघाट से चोरी ) 4.बोलेरो नम्बर- UP 45 T 0363 5. बोलेरो नम्बर- HR 10D 5286 6. बोलेरो नम्बर- UP 33 H1248 7. बोलेरो नम्बर- UP 36 E 3840 ( घटना में प्रयुक्त ) 8. स्कार्पियो बिना नम्बर सफेद रंग 9. स्कार्पियो बिना नम्बर MP 09 HD 0775 काले रंग

विज्ञापन

आपराधिक इतिहास

विज्ञापन 2

01. खादिम पुत्र अब्दल रज्जाक निवासी पूरे करम पो 0 कोटवा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 1. मु 0 अ 0 सं0-75 / 15 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 2. मु 0 अ 0 सं0-296 / 16 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना इटियाथोक जनपद जनपद गोण्डा । 3. मु 0 अ 0 सं0-343 / 16 धारा 379/41 भादवि ० थाना खरगूपुर जनपद जनपद गोण्डा । 4. मु 0 अ 0 सं0-373 / 16 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना धानेपुर जनपद जनपद गोण्डा । 5. मु 0 अ 0 सं0-73 / 17 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 6. मु 0 अ 0 सं0-117 / 17 धारा 411/413/419/420/467/468/471/307 भादवि 0 थाना कोतवाली नगर अम्बेडकर । 7. मु 0 अ 0 सं0-114 / 17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 8. मु 0 अ 0 सं0-145 / 17 धारा 3 ( 1 ) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 02. इन्द्रेश पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 1. मु 0 अ 0 सं0-75 / 15 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 2. मु 0 अ 0 सं0-296 / 16 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना इटियाथोक जनपद जनपद गोण्डा । 3. मु 0 अ 0 सं0-343 / 16 धारा 379 / 411 भादवि 0 थाना खरगूपुर जनपद जनपद गोण्डा । 4. मु 0 अ सं0-373 / 16 धारा 379 / 411 भादवि ० थाना धानेपुर जनपद जनपद गोण्डा । 5. मु 0 अ सं0-73 / 17 धारा 379/411 भादवि 0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 6. मु 0 अ 0 सं0-117 / 17 धारा 411/413/419/420/467/468/471/307 भादवि ० थाना कोतवाली नगर अम्बेडकर । 7. मु 0 अ 0 सं0-114 / 17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर । 8. मु 0 अ 0 सं0-145 / 17 धारा 3 ( 1 ) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर ।

विज्ञापन 3

स्वाट / सर्विलांस टीम

विज्ञापन 4

1.प्रभारी निरीक्षक श्री अक्षय कुमार सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी 2.उ 0 नि 0 प्रभारी स्वाट टीम श्री विवेक सिंह जनपद बाराबंकी । 3. उ 0 नि 0 श्री अजय कुमार सिंह , उ 0 नि 0 संदीप दुबे स्वाट टीम बाराबंकी । 4 – हे 0 का 0 असलमुद्दीन खान , हे 0 का 0 इदरीश खां , हे 0 का 0 अभिमन्यू सिंह , हे 0 का 0 आदिल हाशमी , हे 0 का 0 बलिकरन स्वाट टीम , बाराबंकी । 6- का 0 जुबैर खान सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी । 7- का 0 प्रवीण शुक्ला स्वाट टीम जनपद बाराबंकी । थाना

विज्ञापन 5

रामसनेहीघाट पलिस टीम

1 – प्रभारी निरीक्षक श्री सच्चिदानन्द राय थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी । 2- व 0 उ 0 नि 0 श्री राजेश गुप्ता थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी 3 – उ 0 नि 0 श्री अशोक सिंह , उ 0 नि 0 श्री रामराज चौधरी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी 4- का 0 मनोज कुमार , का 0 अतुल मावी , का 0 अनिल यादव , का 0 पवन चौधरी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन हेतु

पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000 / -रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!