Advertisement
बाराबंकी

सर्विलांस टीम व थाना रामनगर पुलिस एवं एनसीबी की संयुक्तटीम ने 02 शातिर मारफीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 2.250 कि 0 ग्रा बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ 0 अवधेश सिंह के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम , थाना रामनगर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.07.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 02 शातिर मारफीन तस्कर । मोहम्मद इमरान पुत्र स्व ) मोहम्मद वैश निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी , 2. वाहिद अली पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास बाराबंकी – बहराइच मार्ग पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 02.250 किलोग्राम मारफीन , 2,10,000 / रूपये नकद व तस्करी में प्रयुक्त होण्डा कार UP 32 LC 5503 बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु 0 अ 0 स 0 29/2021 धारा 8/21/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों द्वारा कार के माध्यम से मारफीन की सप्लाई गोण्डा , बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर की जाती है । हम लोगों को मारफीन की आपूर्ति बांसा निवासी ताज मोहम्मद द्वारा की जाती है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.मोहम्मद इमरान पुत्र स्व 0 मोहम्मद वैश निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ( उम्र 25 वर्ष ) 2. वाहिद अली पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ( उम्र 32 वर्ष ) बरामदगी का विवरण 1-02.250 किग्रा ) अवैध मारफीन । ( कीमत लगभग -2 करोड़ 25 लाख रूपये ) 2-2 लाख 10 हजार रूपये नगद 3-01 अदद हाण्डा कार नं 0 यूपी 32 एल सी 5503 पुलिस टीम सर्विलांस टीम 1- उ 0 नि 0 श्री मुन्ना कुमार 2. का 0 शैलेश चौधरी , का 0 मनीष यादव 3. का 0 सुनील यादव , का 0 गौरव कुमार थाना रामनगर 1- प्रभारी निरीक्षक श्री रामचन्द्र सरोज 2- उ 0 नि 0 श्री अंजेश सिंह , उ 0 नि 0 श्री मुन्ना सिंह 3 – का 0 मध भारती , का 0 सौरभ यादव एनसीबी टीम 1- श्री पंकज दूबे आसूचना अधिकारी 2- श्री रवि प्रकाश क 0 आसूचना अधिकारी 3- नितिन श्रीवास्तव , महबूब खान वाहन चालक पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20,000 / -रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!