Advertisement
बाराबंकी

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त तहसीलों में कुल 189 जोड़ों का विवाह कराया गया सम्पन्न

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बाराबंकी के समस्त तहसीलों में कुल 189 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें राजकीय इण्टर कालेज आडीटोरियम बाराबंकी में 46 जोड़ो की अध्यक्षता मा0 सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत, द्वारा की गयी, महादेवा आडीटोरियम रामनगर में 26 जोड़ों की अध्यक्षता मा0 विधायक श्री शरद कुमार अवस्थी द्वारा की गयी, ग्राम्याचल महाविद्यालय हैदरगढ़ में 54 जोड़ों की अध्यक्षता मा0 विधायक श्री बैजनाथ रावत द्वारा की गयी, विकास खण्ड दरियाबाद में 30 जोड़ों की अध्यक्षता मा0 विधायक श्री सतीश शर्मा द्वारा की गयी एवं सरदार पटेल पार्क फतेहपुर में 33 जोड़ों की अध्यक्षता मा0 विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा की गयी। उक्त 189 जोडों में से 08 मुस्लिम तथा 181 हिन्दू सम्मिलित है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!