Advertisement
बाराबंकी

सन्त शिरोमणि गुरू रविदास की जयन्ती जिले में समाज सेवा संस्थान द्वारा डाॅ अम्बडेकर छात्रावास में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। सन्त शिरोमणि गुरू रविदास की जयन्ती जिले में समाज सेवा संस्थान द्वारा डाॅ अम्बडेकर छात्रावास में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। जयन्ती समारोह में वक्ताओं ने रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया वहीं संस्थान द्वारा आयोजित विशाल भण्डारें में सैकड़ो लोगों द्वारा भोजन ग्रहण कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनन्द प्रकाश गौतम ने सन्त रविदास, डाॅ अम्बेडकर और अन्य महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि रविदास जी ने समाज को बताया है कि ’’रैदास जन्म के कारणै होत न कोई नीच, नर को नीच करि डारि हैं, औछे करम की कीच’’ इसलिए हर व्यक्ति को अच्छे करम करके सन्त रविदास के बताए मार्ग पर चलें और अच्छे करमों का फल प्राप्त करें। जयन्ती समारोह में भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि रैदास जी उच्च कोटि के लेखक और साहित्यकार थे उन्होने अपनी रचनाओं और दोहा वली से समाज में समता स्थापित करने का कार्य किया है उन्होने अपने ‘‘दोहे-ब्राम्हण मत पूजिए जो होवे गुण हीन, पूजिए चरण चंडाल के जो हो गुण प्रवीन’’ इस लिए हर व्यक्ति को कसौटी पर परखना चाहिए। जयन्ती समारोह में वक्ताओं में रामपाल, वैजनाथ, भगौती प्रसाद, एम0आर0 गौतम, कमलेश कुमार गौतम, रामसजीवन, रत्नेश कुमार, अनूप कल्यानी, हरिनन्द सिंह गौतम, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए और रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जयन्ती समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग भारत सरकार की टीम एवं देवां के स्थानीय कलाकरों द्वारा लोक भजनों के माध्यम से रविदास जी के सन्देशों को प्रसारित किया। कार्यक्रम का संचालन रामपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रा के अधीक्षक जयन्त गौतम ने सभी का स्वागत और भण्डारें में आये सैकड़ों को प्रसाद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, अंजू कुमारी, वृजेश कुमार, माया गौतम, रफी अंसारी, इं रामप्रकाश , प्ररमसुख, डाॅ0 जी0एल0 कुरील, मंशाराम कनौजिया, मनीष कनौजिया, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!