Advertisement
बाराबंकी

संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं गुलज़ार फाउण्डेशन द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी लोकरंग महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्ट मो0 शमीम

बाराबंकी। संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं गुलज़ार फाउण्डेशन द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी लोकरंग महोत्सव का शुभारंभ राजकीय इण्टर कॉलेज बाराबंकी के कम्प्यूटर हॉल में किया गया।
मुख्य अतिथि राधेश्याम प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी ने कहा कि क्षेत्रीय बोली भाषाओं व संस्कृति का संरक्षण बहुत जरूरी कार्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में एक नई ऊर्जा मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों के लिए सरकार भी संकल्पित है।
भोजपुरी लोकरंग गीत महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप सारंग संस्थापक आँखें फाउण्डेशन व ग्रीन गैंग ने कहा कि स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में नई चेतना व एकता के भाव पैदा होते हैं। सरकार के ऐसे कदमों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रीय बोलियों के उन्नयन हेतु गठित अनेक अकेडमी के लिए धन्यवाद दिया गया।
सदानन्द वर्मा के संचालन व आशा सिंह अध्यक्ष गुलज़ार फाउण्डेशन द्वारा किया गया। इस मौके पर गुलज़ार बानो, आशा सिंह अध्यक्ष गुलज़ार फाउण्डेशन की उपस्थिति में सम्पन्न भोजपुरी महोत्सव में सभी का स्वागत आभार सचिव गुलज़ार बानो द्वारा किया गया।
भोजपुरी लोकरंग गीत महोत्सव के शुभारंभ समारोह में देवी प्रसाद तिवारी, रमेश चंद्र रावत, अब्दुल खालिक, चन्द्र प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र विद्यार्थी, मनोरमा चौरसिया, एड0 लता श्रीवास्तव, साहब नारायण शर्मा शिवानी शुक्ला, शिल्पा देवी, अनीता शुक्ला, अंजना देवी, राम सुरेश यादव, आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी तथा प्रीति सिंह, तस्लीमा खान, खंसा कैश, बीपी निगम, बृजेश सोनी, प्रेम चन्द्र वर्मा डॉ मोहम्मद सुहेल आदि उपस्थिति रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!