Advertisement
बाराबंकी

शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने वैमसी केमिकल्स (पेट्रो केमिकल्स ) में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड (सेबी)द्वारा कारखाना बेचने व मशीनो ,उपकरणों को बेचने पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से सैकड़ो मज़दूर कंपनी की मशीनों व प्लांट की गैस कटर से कटाई कर ट्रकों से बाहर निकाल कर बेचने के खिलाफ बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष ,मुम्बई व क्षेत्रीय अधिकारी लखनऊ को शिकायत कराई दर्ज

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी /शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने औद्योगिक क्षेत्र सोमैय्या नगर के जहांगीराबाद मार्ग पर स्थित वैमसी केमिकल्स (पेट्रो केमिकल्स ) में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड (सेबी)द्वारा कारखाना बेचने व मशीनो ,उपकरणों को बेचने पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से सैकड़ो मज़दूर कंपनी की मशीनों व प्लांट की गैस कटर से कटाई कर ट्रकों से बाहर निकाल कर बेचने के खिलाफ बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष ,मुम्बई व क्षेत्रीय अधिकारी लखनऊ को शिकायत दर्ज कराई है
श्री विद्रोही ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया निवासी पी पी एस सेठी नाम के एक उद्योग पति ने वैमसी केमिकल्स स्थापित किया था जिसमे कोलकाता ,इलाहाबाद समेत कई जगहों के लोगो कंपनी में अपना धन निवेश किया था जो लोगो को वापस नही किया गया और न ही ये कारखाना संचालित हुआ इसी दृष्टिगत शिकायतों के आधार पर सेबी ने किसी भी प्रकार बिक्री पर रोक लगा थी फिर भी चोरी से कंपनी से प्लांट की कटाई कर चोरी से ट्रकों से लोहे की ढुलाई कर बेचा जाता था शिकायत मिलने पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने कंपनी को सील करवा दिया था अब पुनः कंपनी खुलेआम दर्जनों ट्रक लोहा बाहर निकाल कर बेचा जा रहा है और प्रशासन अनभिज्ञ बना है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!