Advertisement
रायबरेली

शातिर चोर व जिलाबदर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की कुल 02 अदद मोटरसाइकिलों ( हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP35D3172 तथा हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP33BE6816 ) को बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद रायबरेली थाना लालगंज पुलिस टीम ने दिनांक 23 अगस्त 2021 को मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं -277 , 291/2021 धारा -379 भादवि का वाँछित अभियुक्त साहिल पुत्र दिलबहादुर निवासी ग्राम नौबस्ता थाना लालगंज जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की कुल 02 अदद मोटरसाइकिलों ( हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP35D3172 तथा हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP33BE6816 ) को बरामद कर उपरोक्त दोनों मुकदमा में धारा -411 / 419 / 420 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । पूछताछ का विवरण : -गिरफ्तारशुदा अभियुक्त में गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि इन दोनों मोटर साइकिलों को मैने व मेरे साथी ने मिलकर कुछ समय पूर्व लालगंज मंडी समिति से चुराया था । हमने मोटर साइकिलों को चुराने के बाद उनकी नम्बर प्लेट बदल दी थी तथा अन्य नम्बरों को डालकर इस्तेमाल करते थे । आज हम उक्त मोटर साइकिलों को बेचने के लिये किसी ग्राहक की तलाश में कानपुर जाने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया । इसी क्रम में जिला बदर अभियुक्त दिग्विजय सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रानीरामपुर थाना लालगंज को मुखबिरखास की सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं -292 / 2021 धारा -4 / 10 उ 0 प्र 0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

साहिल पुत्र दिलबहादुर निवासी ग्राम नौबस्ता थाना लालगंज जनपद रायबरेली । दिग्विजय सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रानीरामपुर थाना लालगंज रायबरेली ।

बरामदगी :-

विज्ञापन

( अभियुक्त साहिल के कब्जे से ) हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP35D3172 ( चोरी की ) हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP33BE6816 ( चोरी की )

विज्ञापन 2

अपराधिक इतिहासः-

विज्ञापन 3

अभियुक्त साहिल मुअसं -277 / 2021 धारा 379411/419/420 भादवि मुअसं -291 / 2021 धारा 379411/419/420 भादवि

विज्ञापन 4

अपराधिक इतिहास : –

विज्ञापन 5

अभियुक्त दिग्विजय सिंह
1.मु 0 अ 0 सं 0 483/2018 धारा -147,366,506 भा 0 द 0 वि 0 2.मु 0 अ 0 सं 0487 / 2018 धारा 504,506,507 भादवि व 3
( 2 ) 5 एससीएसटी अधिनियम 3.मु 0 अ 0 सं 0 23/2016 धारा 323,504,506 भादवि व धारा –
3 ( 1 ) द , ध एससी – एसटी अधिनियम 4. मुअसं -292 / 2021 धारा -4 / 10 उ 0 प्र 0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप – निरीक्षक श्री दिलीप राय थाना लालगंज रायबरेली ।
2. उप – निरीक्षक मनोज कुमार थाना लालगंज रारायबेरली ।
3. मुख्य आरक्षी श्री शेष कुमार थाना लालगंज रायबरेली ।
4. आरक्षी श्री महेश सिंह थाना लालगंज रायबरेली ।
5. होमगार्ड श्री छोटेलाल थाना लालगंज रायबरेली ।
6. होमगार्ड चालक श्री रामनाथ थाना लालगंज रायबरेली ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!