Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

विधायक गौरव रावत की पूर्वाचल विकास निधि द्वारा निर्मित इण्टरलाकिंग रोड का हुआ उद्घाटन समारोह

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी उत्तर प्रदेश में 2022 में लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई लड़ी जानी है जनता पर भरोसा है कि वह लोकतंत्र को न कमजोर होने देगी, न मरने देगी लोकतंत्र सामाजिक सद्भाव और समाजवादी व्यवस्था से भाजपा का कोई वास्ता नहीं है सपा का हमेशा लक्ष्य रहता है प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करना।उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत अटवा ग्राम पंचायत में विधायक गौरव रावत की पूर्वाचल विकास निधि द्वारा निर्मित इण्टरलाकिंग रोड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा की कुनितियों से ऊबी जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी अब पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की जनतिरोधी नितियों को प्रदेश की जनता के समाने रखकर उसकी सच्चाई बताएगी, पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने न तो कोई नया विकास किया न ही होने दिया। विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे जो सीमित संसाधन मिले है मेरी यह कोशिस है कि जनता के लिए जरूरी कार्य कर सकूं। भाजपा ने कोरोना का डर दिखा कर पूरे प्रदेश के विकास कार्य बन्द कर दिए। मेरे विधायक बनने के बाद विधायको को मिले वाली विधायक निधि को रोक दिया है परन्तु मेरे पास जो व्यवस्था थी उस व्यवस्था से क्षेत्र में विकास के कार्य कराया है और आगे उस व्यवस्था से क्षेत्र में विकास के कार्य कराया है और आगे भी मैं अपनी विधानसभा के विकास के लिए मुझसे जो हो सकेगा मैं करूगां। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, विश्राम पाल, अखिलेश यादव बी0डी0सी0, प्रतिनिधि मो0 संजय रिजवान, जिला सचिव श्याम प्रकाश त्रिवेदी, ग्राम प्रधान शारदा प्रसाद, कौशल यादव, कोमल यादव, अमित चौधरी, धीरज रावत, एकलाख अंसारी, कामिल अली, खालिद किदवाई, जावेद प्रधान, पप्पू प्रधान समेत आदि लोग उपस्थित रहें।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!