Advertisement
बाराबंकी

विधानसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण का हुआ प्रारम्भ

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

बाराबंकी ।विधानसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रेक्षक ने जिलाधिकारी ने द्वितीय प्रशिक्षण का सैद्धान्तिक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्य का मुआयना किया। प्रशिक्षण 17, 18, 19 तथा 21 फरवरी, 2022 को भी आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को सचेत करते हुए कहा कि वे लोग ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट आदि की हर बारीकी को अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। प्रशिक्षण की प्रथम पाली में 34 कार्मिक तथा दूसरी पाली में 46 कार्मिक कुल 80 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
इस दौरान बताया गया कि प्रतिदिन दो पालियों में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त कार्मिकों का प्रशिक्षण टेस्ट भी लिया गया तथा फेल होने वाले कार्मिकों को पुनः प्रशिक्षण दिलाये जाने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशिक्षण शुरू होने व समाप्ति के समय दो बार उपस्थिति ली गयी तथा अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के मतदान कार्मिकों को विशेष रूप से समय का ध्यान देना है, जिससे पोलिंग पार्टियों की रवानगी में किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के अन्दर की समस्त गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करायेंगे।
प्रशिक्षण का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!