Advertisement
बाराबंकी

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी में बैठक की गई

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 30.10.2021विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी में बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि सभी जनपद ए.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ. की लॉगिन और ट्रेनिंग ससमय पूर्ण करा लें। गरुण ऐप को अधिक मात्रा में डाउनलोड कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष और 20 से 29 वर्ष के ग्रुप के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जोड़ें। 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओ को चिन्हाकन करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान अवश्य बना ले। चुनावी पाठशाला को सक्रिय करते हुए जिले लेवल के मास्टर ट्रेनर तैयार कर ले। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर कैंपेन चलाएं और डुप्लीकेट मतदाता को चिन्हित कर उन्हें बाहर कर दें। वोटर हेल्पलाइन एप को अभियान चलाकर डाउनलोड कराएं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!