Advertisement
अंबेडकर नगर

वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद अम्बेडकरनगर थाना कटका में श्रीपति पुत्र अमरजीत की हत्या की घटना का सफल अनावरण जनपद अम्बेडकरनगर थाना कटका द्वारा रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व तलाश वांछित अभियुक्तगण में नेवरी बाजार पर मौजूद था कि मुखबिर खास द्वारा आकर बताया गया कि 01 – मु 0 अ 0 स 0 101/2021 धारा 302/201 IPC में वांछित अभियुक्तगकण 01 – भुल्लन निषाद पुत्र स्वा ) सनेही निवासी कुकराभारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर । 02- मैना देवी पत्नी भुल्लन निवासी कुकुराभारी बेरमा थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब -55 वर्ष 03- अनिरुद्ध निषाद पुत्र निर्गुन निवासी चौबेपुर परसमनपुर थाना कमानगंज जिला आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्षी ( 04- ममता निषाद पत्नी अनिरुद्ध निषाद निवासनी चौबेपुर परसमनपुर थाना कमानगंज जिला आजमगढ उम्र करीब वर्ष 30 05- रन्जू निषाद पुत्री भुल्लन निषाद निवासनी कुकराभारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर उग्र करीब ( बेरमा ) 19 वर्षी अमडी मोड के पास खडे होकर साधन का इन्तजार कर रहे है मुखबिर की बात पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान कील पर पँहुचकर उपरोक्त अभियुक्तों को अमडी मोड से लगभग 500 मीटर दूर पर खड़े अभियुक्तों को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । ज्ञात हो कि – दिनांक को वादी अजय निषाद पुत्र श्रीपति निषाद द्वारा सूचना थाना कटका को दी गयी थी मेरे पिता की लाश एक 2021/07/24 201/302 धारा 2021/101 0 0 साठी के पल्लू मे भरकर ग्राम धसहा की शरहद ग्राम अहिरौली मे फेकी गयी है । इस सूचना पर मु आईपीसी थानाकटका अमौके पर जाकर मृतक का पंचायत नामा भरकर मृतक का पीएम कराया गया नगर मे पंजीकृत कर ॥ पूछताछ- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे बताय गया कि श्रीपति ( मृतक ) पुत्र अमरजीत निवासी पूराबदलही जो भुल्लन निषाद पुत्र सनेही निवासी कुकराभारी बेरमा थाना जैतपुर अनगर का सलाद है जो भुल्लन निषाद की पुत्री ममता पत्नी अनिरूद्ध निषाद निवासी चौबेपुर परसमनपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के साथ जबरन गलत सम्बन्ध बनाकर धमकी देकर बार बार गलत सम्बन्ध बनाता था जिससे परेशान होकर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा 20.00 को समय करीब 2021/07/23 बजे गडासे से भुल्लन के घर के आंगन में मारकर लाश को मोटरसाईकिल पर रखकर फेंक दिया गया । भुल्लन निषाद के घर से मृतक को मारने मे प्रयोग किया गया आला कतल गडासा व घर से कुछ दूरी पर मृतक की साईकिल व मृतक द्वारा पहने पैंट की राख बरामद की गयी व अभियुक्त अनिरूद के कब्जे से मृतक का मोबाइल नोकिया की -पैड व लाश फेंकने के लिए प्रयोग की गयी अभियुक्त की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो UP62X बरामद कर घटना का अनावरण 9121 किया गया ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

01 – भुल्लन निषाद पुत्र स्व 0 सनेही निवासी कुकराभारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर ( बेरमा ) ( 02 – मैना देवी पत्नी भुल्लन निषाद निवासनी कुकराभारी ( बेरमा ) थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर ( 03- अनिरुद्ध निषाद पुत्र निर्गुन निवासी चौबेपुर परसमनपुर थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ 04- ममता निषाद पत्नी अनिरुद्ध निषाद निवासनी चौबेपुर परसमनपुर थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ 05- रन्जू निषाद पुत्री भुल्लन निषाद निवासनी कुकराभारी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर ( बेरमा )

विवरण बरामदगी

विज्ञापन

01 – एक अदद हरकुलिस साईकिल 02 – एक अददगडासा 03 – पेण्ट लोवा की जली राख 04 – दो अदद मल्टीमिडिया मोबाइल 05 – एक अदद की – पैड मोबाइल 06-870 रुपया नगद । आपराधिक इतिहास 01 – मु 0 अ 0 स 0 101/2021 धारा 302/201 IPC

विज्ञापन 2

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

विज्ञापन 3

01 – so विजय प्रताप तिवारी 02 – का 0 अभिमन्यु यादव 03 – का 0 मोनू चौधरी 04 – का 0 शशिकान्त मौर्या 05 – म 0 का 0 कबिता बिन्द 06 – म 0 का 0 प्रिंयका गौतम

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement
Back to top button
error: Sorry !!