Advertisement
बाराबंकी

लौह-पुरुष की प्रतिमा स्थल पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया निरीक्षण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। अखण्ड भारत के निर्माता, सरदार पटेल भारत राष्ट्र की शान हैं। देश को सरदार पटेल पर गर्व है। लौह पुरुष की प्रतिमा पर होने वाला निर्माण भी लौह जैसा ही होना चाहिए। उक्त विचार लौह-पुरुष की प्रतिमा स्थल पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने व्यक्त किए और निर्माण में लगे जिम्मेदारों पर नाराजगी भी जताई। पटेल स्मारक समिति की शिकायत पर पिछले सप्ताह गलत एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण को सांसद ने उपजिलाधिकारी से जांच कराकर हटवाया था। रविवार को पटेल प्रतिमा स्थल पर पहुचें सांसद ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि महापुरुषों को भूल जाने वाला समाज अंधकार में आ जाता है। हमारी कोशिश है कि सभी महापुरुषों की याद को संजोए रखा जाए।

इस मौके पर प्रदीप सारंग, सदानन्द वर्मा, नवीन सिंह राठौर, आकाश वर्मा, संदीप वर्मा, मास्टर सुभाष चंद्र वर्मा, प्रशांत पटेल, आशीष जयकरन नाथ वर्मा, सौरभ शुक्ला, शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!