google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

लखनऊ बहराइच रोड पर अनुबंधित ढाबा ना होने से यात्री परेशान, अवैध ढाबों की बल्ले बल्ले

बाराबंकी। लखनऊ- बहराइच रोड पर परिवहन विभाग का कोई अनुबंधित ढाबा ना होने से बस यात्रियों को पानी व खाद पदार्थ की भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। घाघरा घाट के उस पार प्राइवेट अवैध ढाबों की भरमार सी आ गई है, क्योंकि कुछ सरकारी बसों का ठहराव प्राइवेट ढाबों पर किया जाता है। जिससे ढाबा संचालक मनमाने दाम वसूल करते हैं। जिससे यात्रियों को मजबूरी में महंगे दामों पर भोजन व अन्य सामग्री खरीद कर खाना पड़ता है। बस के यात्री रविंद्र ने बताया कि परिवहन विभाग का कोई अनुबंधित ढाबा नहीं है।जिससे हम लोगों को प्राइवेट ढाबे वाले मनमाने दामों पर अपने खाद्य सामग्री बेचते हैं और हम लोगों को खरीदना पड़ता है क्योंकि चालक और परिचालक इन लोगों की सेटिंग अवैध ढाबा मालिकों से होती है और यह बसें वहीं पर खड़ी करते हैं और मनमाना दाम मसूल करते हैं। यात्री सुरेश बताते हैं परिवहन विभाग का एक अनुबंधित ढाबा लखनऊ- बहराइच मार्ग पर होना जरूरी है।ताकि हम यात्रियों को सही दामों पर खाद्य पदार्थ मिल सके क्योंकि सबसे बड़ी बात है। अनधिकृत ढाबों पर जो सामान मिलता है वह घटिया किस्म का होता है। पानी भी पता नहीं कौन-कौन सी कंपनी का पानी बेचा जाता है जो पानी नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

advertisement

Related Articles

Back to top button