Advertisement
बाराबंकी

रेडक्रास बाराबंकी के स्वयं सेवकों ने आन काल घर घर दवा पहुंचाने का जो संकल्प लिया है इससे बुजुर्गों गरीबों को काफी राहत रही है पहुंच

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 21 अप्रैल 2020 रेडक्रास बाराबंकी के स्वयं सेवकों ने आन काल घर घर दवा पहुंचाने का जो संकल्प लिया है इससे बुजुर्गों गरीबों को काफी राहत पहुंच रही है लॉक डाऊन के दौरान जहाँ आमजन अपने घरों में सहमे व सतर्क है वहीं रेडक्रास के ये जाबांज योद्धा अपने स्वास्थ्य व जान तक कि परवाह किये बिना पीडि़त मानवता की सेवा में जुटे पड़े हैं। इनकी सेवाभावना व मेहनत को देखकर बाराबंकी की प्रसिद्ध सामाजिक चेतना की संस्था “साझी विरासत“ के अध्यक्ष के0 एम0 चतुर्वेदी सचिव परवेज अहमद व महेश अग्रवाल ने मंगलवार को इन कोरोना योद्धाओं को उनके शिविर पहुंच कर अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व ए0आर0टी0ओ0 बाराबंकी पंकज सिंह व राहुल श्रीवास्तव ने रेडक्रास शिविर को 500 मास्क व 15 लीटर सैनीटाइजर स्वयं उपलब्ध कराया पूरे दिन रेडक्रास स्वयंसेवकों ने इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर से नगर स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा रोड ओर तैनात पुलिस के जवानों की थर्मल स्कैनिंग की व कम्पनी बाग मार्केट स्थित अपने शिविर कार्यालय के सामने स्टेशन रोड पर आने जाने वालों को मास्क न लगाने पर हिदायत देते हुए मास्क वितरित किये गए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!