Advertisement
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने की कार्ययोजना तैयार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में 10 जुलाई को जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में आज दिनांक-02.07.2021 को माननीय न्यायामूर्ति श्री एम0एन0 भण्डारी कार्यकारी अध्यक्ष उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री कमलापति एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार शामिल हुए। वर्चुअल बैठक में माननीय न्यायमूर्ति महोदय ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न सुझाव दिये एवं लोक अदालत की सफलता के लिए सभी को प्रेरित किया।
पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री बृजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन दिनांक-02.07.2021 को पारिवारिक न्यायालय पर किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार के अतिरिक्त पारिवारिक मुकदमों से संबंधित कई विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे। प्रधान न्यायाधीश श्री बृजेश कुमार मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि जो भी पारिवारिक मामलों के पक्षकार हैं और वे सुलह समझौते के आधार पर अपने मामलें का निस्तारण कराना चाहते हैं, वे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवं विद्वान अधिवक्तागण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने पक्षकारों के वैवाहिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करवा सकते हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में केन्द्र, राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मामलों का निस्तारण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!