Advertisement
बाराबंकी

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट:-शमीम
बाराबंकी ।बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करके अपने आस पास के परिवेश से जुड़ी छोटी छोटी समस्याओं के निदान की ओर अग्रसर करना ही राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है। स्वयं समस्या से समाधान की ओर वैज्ञानिक कार्यविधि के साथ चरण बद्ध ढंग से बढ़ना विद्यार्थियों को विज्ञान से सहज ढंग से जोड़ता है।” यह बात देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ चन्द्र मोहन नौटियाल ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में ऑनलाइन जुड़ कर व्यक्त किये। इसके पूर्व इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का मुख्य विषय भी कहीं न कहीं सतत विकास की अवधारणा से जुड़ा है। विकास के लिए प्रकृति से हम जो कुछ भी लेते हैं, उसको हम किसी भी रूप में वापस भी करें तभी सतत विकास की बात हम कर सकते हैं। विज्ञान से जुड़े तथ्यों को रोचक ढंग से बताकर श्री त्रिपाठी ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री अजय कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सम्बंध में विस्तृत परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अम्बेडकर से श्री निरंजन लाल ने इस वर्ष के मुख्य विषय “स्वास्थ्य एवम कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” पर प्रोजेक्ट तैयार करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री ताजुद्दीन खान ने अपने पारितन्त्र को समझना और स्वास्थ्य ,पोषण एवम कल्याण को प्रोत्साहन देना उप विषयो पर प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां प्रदान की। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक एवं एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आशीष पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया और पारितन्त्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार, पारितन्त्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं उप विषयों पर प्रोजेक्ट बनाने के शीर्षकों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, रामनगर पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य श्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने ऑनलाइन कार्यक्रम की होस्टिंग की। राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक दिनेश वर्मा , अरुण कुमार वर्मा , बाबा गुरुकुल एकेडेमी के प्रबंधक हरपाल सिंह, जिला आयोजन समिति के सचिव श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री चंद्रशेखर कांडपाल, श्री राजीव श्रीवास्तव, जी आई सी सूरतगंज के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार वर्मा, जी आई सी सिरौलीगौसपुर प्रधानाचार्य डॉ विजय कृष्ण यादव अनेक शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यशाला में कुल 291 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। आयोजक विद्यालय फाउंडेशन स्कूल की प्रबन्धक श्रीमती मंजू मिश्रा एवम प्रधानाचार्य श्रीमती नीता मिश्रा ने अतिथियों को पौध भेंटकर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!