Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

रामबाबू द्विवेदी के पत्र का सांसदों ने लिया संज्ञान, विभाग को लिखा पत्र

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामनगर निवासी रामबाबू द्विवेदी के मांग पत्र का सांसदों ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। श्री द्विवेदी ने भगवान शंकर के प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेव के समुचित विकास और रामनगर क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम की मांग की थी जिसपर बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत और भाजपा के कद्दावर नेता व सांसद रामपति त्रिपाठी ने पर्यर्टन मंन्त्री को लोधेश्वर महादेव के विकास के लिए पत्र लिखा है। साथ ही खेल मंन्त्री को सांसद उपेंद्र रावत ने रामबाबू द्विवेदी के पत्र का संज्ञान लेते हुए स्टेडियम के निर्माण की मांग की है। रामबाबू द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोधेश्वर महादेव में आस्था रखने वाले उत्तरप्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत मे हैं। आये दिन देश भर से श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं, ऐसे में हमने पर्यटन में शामिल अन्य मंदिरों की भांति यहां भी सुविधा की मुहैया कराने की मांग की थी जिसपर सांसद उपेंद्र रावत और रामपति त्रिपाठी ने संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को पत्र लिखा जिसके लिए हम दोनों सांसदों के आभारी हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!