Advertisement
बाराबंकी

रामनगर वन विभाग वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में हो रहा विफल

वन विभाग की मिलीभगत खूब धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा है आरा

वन विभाग की मिलीभगत खूब धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा है आरा

रिपोर्टर शिवम सोनी

रामनगर बाराबंकी। जहां एक तरफ योगी सरकार हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर वृक्षारोपण करके लाखों रुपया पानी की तरह बहा रही हैं वहीं पर विभाग के कुछ कर्मचारी योगी सरकार वृक्षारोपण पर पानी फेर रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना रामनगर क्षेत्र वन रेंज रामनगर के बिछलखा गांव के बनी पानी टंकी के पास से कुछ दूरी पर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया ने कुछ गूलर पेड़ व लगभग आधा दर्जन चिलवल के पेड़ काटकर उठा लें गए। आखिर वन विभाग वन माफियाओं पर इतना मेहरबान क्यों हैं यह एक अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है क्षेत्र में इससे पहले भी कई जगहों पर वन माफियाओं ने प्रतिबंधित पेड़ों को काट कर उठा ले गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है अगर कार्रवाई होती भी है तो भी दिखावे के लिए नाम मात्र अगर काटे गए चार पांच के तो कार्रवाई होगी केवल एक या दो पेड़ों पर संबंधित अधिकारियों से उसके बारे में सोचना ली जाती है तो वह सीधा बताते हैं कि कार्रवाई हो गई लेकिन कितने पेड़ काटे हैं कितने पर कार्यवाही हुई है यह बताने से कतराते रहते हैं यह सब देखते हुए यही प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं वन विभाग का वन माफियाओं से निजी स्वार्थ जरूर है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!