Advertisement
बाराबंकी

रात्रि 9 से 9 मिनट तक शंखनाद कर बत्ती बुझा कर बेरोजगारी की समस्या को उजागर करने के लिए जनपद के विभिन्न हिस्सों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विभिन्न तरीके से कार्यक्रम किया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। रात्रि 9 से 9 मिनट तक शंखनाद कर बत्ती बुझा कर बेरोजगारी की समस्या को उजागर करने के लिए जनपद के विभिन्न हिस्सों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विभिन्न तरीके से कार्यक्रम किया। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि मोदी सरकार जब से आई हुई है तब से एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचकर उस में कार्यरत लोगों की नौकरी समाप्त कर देना है वहीं प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से पहले से रिक्त पदों पर नियुक्त करने के लिए करने के बजाय सभी पदों को मुकदमे बाजी में फंसा कर रोजगार के अवसर को समाप्त कर दिया है यह सरकार लोगों के रोजगार को खाकर लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही हैं अब तक लाखों लोग आत्महत्या कर चुके हैं लखपेडाबाग में पंडित सार्थक मिश्रा ने 9 मिनट तक लगातार शंखनाद किया उसके साथ रणबीर सिंह सुमन ,आनंद सिंह ,पवन वर्मा ,नीरज वर्मा ने बत्ती गुल कर दीया जलाने का काम किया। ग्राम सफीपुर में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व अधिवक्ता श्याम सिंह व फतेहपुर में अधिवक्ता कफील खान अधिवक्ता विनीत वर्मा ने बत्ती गुल कर दिया जलाने का कार्यक्रम किया। जसवंत यादव बाँसभारी ,प्रवीण वर्मा रेनू वर्मा शहर ,दीपक वर्मा करपिया, दिग्विजय सिंह बाँसभारी ,राम नरेश वर्मा चांद -सराय ,केशव राम वर्मा लखपेड़ाबाग, प्रतीक शुक्ला बंकी ,दीपक शर्मा बंकी, श्वेता वर्मा लखपेड़ाबाग ,भूपेंद्र सिंह आवास विकास कॉलोनी, संतोष कश्यप शहर ,प्रदीप वर्मा ,पलक वर्मा, संदीप वर्मा लखपेड़ाबाग ,नीरज वर्मा माती, भुनेश्वर प्रसाद चौधरी पुरवा, आशीष शुक्ला , विनोद यादव बाँसभारी के नेतृत्व में मोमबत्ती व दिया का कार्यक्रम हुआ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!