Advertisement
बाराबंकी

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0, अलीगंज, लखनऊ द्वारा द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु चयनित एवं उच्चीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 29.09.2021 निर्धारित है

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 24.09.2021राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया-2021 के अन्तर्गत राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0, अलीगंज, लखनऊ द्वारा द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु चयनित एवं उच्चीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 29.09.2021 निर्धारित है।

जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, दीपक कुमार यादव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया-2021 के अनुसार प्रथम चरण में प्रवेशोपरान्त उच्चीकृत हुए अभ्यर्थियों एवं द्वितीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश 24.09.2021 से प्रारम्भ होकर 29.09.2021 तक किये जायेगे, जिसका परिणाम परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर देखा जा सकता है। द्वितीय सूची में चयनित अभ्यर्थी अपने चयन पत्र के साथ समस्त अर्हकारी मूल प्रमाण-पत्र जैसे हाईस्कूल की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एम0बी0बी0एस0 डॉक्टर द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, अन्तिम कक्षा की टी0सी0 अन्तिम विद्यालय द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, यदि कोई विशेष आरक्षण प्राप्त है, तो उसका प्रमाण पत्र, गैप की स्थिति में नोटरी द्वारा जारी एफीडेविट तथा पासपोर्ट साइज के नवीनतम चार फोटो सहित समस्त प्रमाण पत्रों की प्रमाणित फोटो कापी भी अवश्य लेकर आयेगें। जनपद बाराबंकी के चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान के सूचना पट्ट पर भी चस्पा कर दी गयी है। यदि कोई भी अभ्यर्थी अन्तिम तिथि 29.09.2021 तक प्रवेश नहीं लेता है तो उसका चयन स्वतः निरस्त माना जायेगा। प्रवेश की प्रक्रिया अवकाश के दिनों में भी संचालित होगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरौलीगौसपुर, बनीकोडर, फतेहपुर के प्रवेश भी नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुआमऊ बाराबंकी में सम्पन्न होंगे।
समस्त चयनित अभ्यर्थी एवं उच्चीकृत होने वाले अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र www.scvtup.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!