Advertisement
संतकबीरनगर

युवती की हत्या में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा युवती की हत्या में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार आज दिनांक 10.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के कुशल मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अम्बरीश भदौरिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.06.2021 को ग्राम करौता थाना कोतवाली खलीलाबाद में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के समबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत अभियोग मु 0 अ 0 सं 0 457 / 2021 धारा 302 / 201 भादवि में वांछित अभियुक्त साहेब आलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम करौता थाना कोतवाली खलीलाबाद को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । घटना का विवरण घटना को लेकर जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धुओ द्वारा सफीना पुत्री साहेब आलम निवासिनी ग्राम करौता थाना को 0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के हत्या कर देने के सम्बन्ध में -बार सूचनाओं के माध्यम से आशंका जताई जा रही थी जिसका संज्ञान जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लिया गया तथा ग्राम चौकीदार विक्रम प्रसाद द्वारा दिनांक 05.07.2021 को इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में एक लिखित सूचना दर्ज कराई गई । जिसके क्रम में नियमानुसार श्रीमान जिलाधिकारी महोदया की अनुमति से दिनांक 07.07.2021 को ग्राम करौता स्थित कब्रिस्तान से सक्षम मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में मृतका सफीना के शव को कब्र से निकालकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई , तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सफीना के हत्या किये जाने की पुष्टि हुई । विवेचनात्मक कार्यवाही व संकलित साक्ष्यो के विश्लेषण से यह बात प्रकाश में आयी कि सफीना की हत्या उसकी आदतो एंव हरकतो से तंग आकर अपना मान सम्मान बचाने के लिये उसके पिता साहेब आलम पुत्र स्व 0 निजामुद्दीन निवासी ग्राम करौता थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा ही दिनांक 30.06.2021 को रात्रि में करीब 09 10 बजे के बीच में गला दबाकर कर दी गई थी तथा साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से आनन फानन में मृतका के शव को कब्र में दफन कर दिया गया था । घटना के सबन्ध में उ 0 नि 0 श्री चन्दन कुमार द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – 1. साहेब आलम पुत्र स्व 0 निजामुद्दीन निवासी ग्राम करौता थाना को 0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 46 वर्ष । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय , का 0 ऋषिकेश यादव , का 0 सौरभ यादव , का 0 अंकित गिरी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!