Advertisement
बाराबंकी

मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्या० अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-45 बाराबको ने अभियुक्त को 03 वर्ष का कठोर कारावास व 25,000 रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित

रिपोर्ट शमीम

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि०/ कर्म0 गण / पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा० न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी। जिससे मा0 न्या० अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-45 बाराबंकी द्वारा थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/18 धारा 354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम प्रवेश कुमार पुत्र जेतबहादुर निवासी नथनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी का उपरोक्त धाराओं में दोषसिद्ध करते हुये 03 वर्ष का कठोर कारावास व 25,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 03.06.2018 को वादी की पुत्री को बुरी नियत से पकड़ने के सम्बन्ध में थाना रामनगर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 245/18 धारा 354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम प्रवेश कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी नथनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए विवेचना के उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आरोपपत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

पुलिस टीम-

विज्ञापन

1- श्री अजय सिंह, श्रीमती मनीषा झा अभियोजक अधिकारी (पाक्सो एक्ट कोर्ट नं0-45 ) जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 2

2- निरीक्षक श्री राकेश प्रताप सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी 3- 30नि0 श्री रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 3

4- हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 4

5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 5

6-का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

7-का0 सन्दीप कुमार मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

8 का जितेन्द्र कुमार, म0का0 पिंकी द्विवेदी पैरोकार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!