Advertisement
बाराबंकी

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमडीए कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों को संचालित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक की गई आहूत

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 30.10.2021मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमडीए कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों को संचालित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक डीआरडीए गांधी सभागार में आहूत की गई। बैठक के दौरान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान हेतु जिला समन्वय समिति की प्रथम बैठक की गई। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम  22 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2021 तक चलाया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने समक्ष समस्त लाभार्थियों को दवा का सेवन कराए। दवा सेवन के उपरान्त परिवार-पंजिका में लाभार्थी द्वारा सेवन की गई दवा की मात्रा का अंकन अवश्य करें। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु ब्लॉक स्तर से नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण किया जाये। कार्यक्रम के मॉनिटरिंग फॉर्मेट को आगामी दो वर्ष तक अवश्य संरक्षित किए जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के पास अपने क्षेत्र का माइक्रोप्लान अवश्य होना चाहिए एवं उसी के अनुसार भ्रमण करते हुए कार्य का निष्पादन करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!