Advertisement
बाराबंकी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की गई

रिपोर्ट मानबहादुर सिंह
बाराबंकी 24 नवम्बर/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0,लखनऊ की अध्यक्षता में बुधवार के अपरान्ह में विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण- 2022 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी से गहन समीक्षा कर नाम बढ़ाने व घटाने वाले प्राप्त फार्मो का सत्यापन,फील्डिंग /अपडेशन तथा पोलिंग स्टेशनों की स्थिति ,रैंप शौचालय , फर्नीचर, पेयजल की उपलब्धता,विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधित को दिए गए ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक नए मतदाता के फार्मो को एआरओ सही चैकिंग कर अपडेशन कराएं । उन्होंने कहा कि इस कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है ।क्रास चेकिंग/सुपर चेकिंग समय समय पर की जाए,ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके ।
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग वत्स,अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह , जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्री सुमित यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश वर्मा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!