Advertisement
बाराबंकी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए सारकोलाजिकल टीम को किया गठित

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह

सिद्धौर बाराबंकी।कोविड 19 एवं वायरस वोरियंट ओमीकरान के बढ़ते प्रकोप के चलते एक सारकोलाजिकल टीम का गठन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी द्वारा किया गया है।
जिले में लगातार कोरोना केस बढ़ने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन में बीमारी व लाकडाउन जैसी परिस्थितियों के कारण स्कूल बंद होने, रोजगार में आर्थिक परिस्थितियों के कारण दिनचर्या में परिवर्तन जैसी समस्याओं के चलते जैसे घबराहट ,बैचैनी , चिड़चिड़ापन, नींद में कमी आदि कि समस्या उत्पन्न होने पर सीएमओ द्वारा गठित उक्त टीम के नोडल डा.यूसुफखान मो.9918957004, डा.राहुलसिंह मो.9473802133, डा. प्रेमप्रकाश7355471412, डा.विनोद कुमार पाल मो.8355083185,डा.अनिल पांडे मो.9696923343 पर संपर्क कर परामर्श लें सकते हैं। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर यूसुफ खान ने दी है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!