Advertisement
बाराबंकी

मिलान फाउंडेशन द्वारा शिक्षा एव उसका महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया

रिपोर्ट समीम

जनपद बाराबंकी तहसील फतेहपुर क्षेत्र के सफीपुर में मिलान फाउंडेशन द्वारा शिक्षा एव उसका महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक सकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की इस मौके पर विधायक ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से समाज को शिक्षा प्रदान होती हैं। इसके बाद संस्था की छात्रों की तरफ से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।गर्ल आइकन आँचल राज के द्वारा प्रस्तुत गीत बेटी हिन्दुस्तान की लोगों ने खुब तालिया बजाई।कार्यक्रम में दहेज प्रथा,बाल विवाह,लड़की विदाई जैसे नाटक भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें लोगों ने जमकर सराहा इसके अलावा श्री गणेश पाकिस्तान सुना चीन हथियइवा जे जमीन जिस देश में गंगा रहती हैं। बाबा में तेरी मालिका जैसे गीतों पर प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों के इस कार्यक्रम पर विधायक सकेन्द्र प्रताप वर्मा ने भी जमकर तालियां बजाई इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ग्राम प्रधान कृष्णावती भूत अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रधानाध्यापक सल्पूराम आंगनबाड़ी सुखरानी सहायिका उमा देवी ने कार्यक्रम में अपना पूरा योग दान दिया। व गर्ल आइकॉन आंचल राज,सपना रावत,संध्या रावत,रंजना रावत,ज्योति रावत,शक्ति सिंह,ममता,मंजू,सावित्री,चांदनी, वंदना आदि लोग मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!