Advertisement
लखनऊ

मार्तण्ड साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की विश्व संगीत दिवस विषयक ई गोष्ठी व सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

लखनऊ।आज दिनांक 27.6.2021 को मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था, लखनऊ के तत्त्वावधान में संस्थाध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत द्वारा विश्व संगीत दिवस महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ की सुश्री लक्ष्मी करियारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें भारत के अठ्ठारह प्रांतों के कवि एवं गीतकार सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संयोजन सुरेश कुमार राजवंशी तथा संचालन सुश्री निधि राज बिहार ने किया ।
मुख्य अतिथि संजीव निगम महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि तारा गुप्ता दिल्ली के दीप प्रज्ज्वलन व श्रीमती निशि राज बिहार की सरस्वती वन्दना से समारोह का शुभारम्भ हुआ । वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकारा सुश्री लक्ष्मी करियारे ने विश्व संगीत दिवस व संगीत महा महोत्सव एवं सम्मान समारोह के शुभ अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व में मात्र संगीत ही एक ऐसी विधा है जो सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है । संगीत और साहित्य का लेखन स्वतंत्र व निष्पक्ष होना चाहिए । देश के साहित्य को संगीत ने एक नये मुकाम तक पहुंचाया है । हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर तर्क संगत होना चाहिए जो रूढ़िवादिता से परे हो । कलमकारों को विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएँ दी । कार्यक्रम में सम्मिलित सभी साहित्यकारों /गीतकारों ने अपनी-अपनी प्रति निधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में साहित्यकार पंडित बेअदबी लखनवी, सूरज श्रीवास, छत्तीसगढ़, संतोष सिंह हंसौर उत्तर प्रदेश, राम रतन यादव ‘रतन’, उत्तराखण्ड, सरस्वती प्रसाद रावत, उत्तर प्रदेश, सुरेश कुमार राजवंशी उत्तर प्रदेश, सु‌श्री लक्ष्मी करियारे छत्तीसगढ, संजीव निगम महाराष्ट्र, तारा गुप्ता दिल्ली, विधि राज बिहार, निशि राज दिल्ली, सुषमा कर्चुली मध्यप्रदेश, शकुंतला सुप्रिया राजस्थान, शिवा मिश्रा उत्तर प्रदेश, जगदीश जाधव गुजरात, बुलु सानियाल, कोलकाता, रमेश अय्यर तमिलनाडु, स्वाति सुमन झारखण्ड, अरुण गौतम, सज़दा आफरीन, रेयाज कर्नाटक, स्मिता बाला जी राव, महाराष्ट्र, मोन्टु मस्त पंजाबी, पंजाब, विरेन्द्र कुमार कंसारी, उड़ीसा, पंकज शर्मा हरियाणा व अन्य समाज सेवियों ने सहभागिता की । समारोह के अन्त में संस्था अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत के द्वारा सभी गीतकारों को “मार्तण्ड संगीत साधक सम्मान” से सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!