Advertisement
शाहजहापुर

महिला थाना पुलिस टीम ने मानसिक रूम से विक्षिप्त लडकी को मात्र 04 दिवस मे गोरखपुर जाकर उसके परिजनो के किया सुपर्द परिजनों ने दिया धन्यवाद , जनता द्वारा की जा रही है प्रंशसा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

शाहजहांपुर ।महिला थाना पुलिस टीम ने मानसिक रूम से विक्षिप्त लडकी को मात्र 04 दिवस मे गोरखपुर जाकर उसके परिजनो के किया सुपर्द .. परिजनों ने दिया धन्यवाद , जनता द्वारा की जा रही है प्रंशसा । दिनांक 09.06.21 को पीआरवी 1371 द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लडकी तिलहर थानाक्षेत्र के ग्राम बन्थरा के हाइवे पर चोटिल अवस्था मे मिली थी जिसने अपना नाम बबीत बताया तथा पीआरवी द्वारा तत्काल उक्त लडकी को महिला थाना के सुपुर्द किया गया । महिला थाना प्रभारी श्रीमती परमेश्वरी द्वारा उक्त लडकी को तत्काल जिला अस्पताल शाहजहाँपुर मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा इसकी जानकारी श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को दी । पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना प्रभारी को उक्त लडकी का उच्च कोटि का इलाज कराने व शीघ्र परिजनो के बारे मे जानकारी कर उनके सुपुर्द किये जाने हेतु निर्देश दिये गये । महिला थाना प्रभारी द्वारा लडकी बबीता उम्र 16 वर्ष से बड़े प्यार से उसका पता पूछा परन्तु विक्षिप्त होने के कारण वह अपने नाम के आलावा कुछ भी बताने मे अमर्थ थी । दिनांक 11.06.21 को चिकित्सको द्वारा बबीता को अग्रिम इलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय बरेली रेफर किया गया । जहाँ पर पुलिस टीम द्वारा अपनी सुपुर्दगी मे रखकर बरेली मानसिक चिकित्सालय से उसका इलाज कराया गया । इस दौरान महिला थाना प्रभारी द्वारा लडकी के बारे में जानकारी करने हेतु प्रयास किया जाने लगा । उनके अथक प्रयास के बाद जानकारी प्राप्त हुई उक्त लडकी जनपद गोरखपुर की रहने वाली है । गहनता से जानकारी करने पर पाया कि उक्त लडकी का गावं का नाम जयपुर है । इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी द्वारा तत्काल बिना समय गवायें सम्बन्धित थाना प्रभारी से वार्ता की गयी तथा लड़की के पते की पुष्टि की गयी । पुष्टि होने के उपरांत पुलिस टीम के साथ उक्त लडकी को उसके ग्राम रवाना किया गया तथा 13.06.21 की सुबह को पुलिस टीम द्वारा ग्राम जयपुर पोस्ट सरदार नगर थाना खोरावर जिला गोरखपुर पहुंचकर सम्बन्धित थाना खोरावर पुलिस की मौजूदगी मे उसकी माता लीलावती पत्नी स्व श्री भरथरी नि 0 उपरोक्त व सम्बन्धित ग्राम प्रधान विनय कुमार गुप्ता के सुपुर्द किया गया । अपनी बेटी को सकुशल पाकर मां की खुशी की सीमा नही रही तथा शाहजहांपुर पुलिस का धन्यवाद दिया । शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है । मां ने बताया कि विगत करीब 15 दिवस पूर्व हम दोनों ट्रेन से पंजाब से अपने घर गोरखपुर जा रहे थे । रास्ते में मेरी आंख लग गयी तथा इसी दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त मेरी बेटी ट्रेन से कही उतर गयी । मैने काफी तलाश किया परन्तु नही मिली तथा थक हारकर मे फिर अपने घर आ गयी थी । शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जनता की हरसम्भव मदद प्रदान की जा रही है ।

advertisement
Back to top button
error: Sorry !!