Advertisement
बाराबंकी

महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब द्वारा हाकी का प्रशिक्षण किया गया प्रारम्भ

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। नगर के सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन ग्राउण्ड में महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब द्वारा हाकी का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश सचिव धनंजय शर्मा ने हाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलकर परिचय लिया।
धनंजय शर्मा ने खिलाड़ियों से कहा कि पुलिस लाइन का मैदान हाॅकी खेल का ऐतिहासिक मैदान रहा है। इस मैदान पर मशहूर खिलाड़ी बाबू के.डी सिंह सरीखे बहुत से खिलाड़ियों ने देश का नाम रोश किया।
आजादी के बाद से पुलिस लाइन का मैदान हॉकी खिलाड़ियों की पहली पसंद रहा है। महात्मा गाँधी स्पोर्टस क्लब द्वारा चलाये जा रहे हाॅकी कैम्प को दिग्गज खिलाड़ी सलाउद्दीन किदवई, मुजीब अहमद संचालित कर रहे है। जिसमें खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ी विजय अवस्थी, निसार अहमद, राजू भाई, डॉ राजा आदि खिलाड़ी प्रशिक्षण दे रहे है।
कैम्प में मुख्य रूप से अयाज अंसारी, गोपाल, मो. एकलाक, महफूज अहमद, कैफी, अंतिम, ओम प्रकाश, आफताब, अनिल, अनुराग श्रीवास्तव सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!