Advertisement
बाराबंकी

भूमि विक्रेता के साथ धोखाधड़ी करनेवाले की डीएम से शिकायत

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।बैंक खाते में पैसा न होने के बावजूद चेक काटकर बेवकूफ बनाने वाले की शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर किया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टेमा से जुड़ा हुआ है।इस गाँव के बृजमोहन ने रूदौली के ग्राम पाली मजरे मीरपुर स्थित अपनी कुछ जमीन उसी क्षेत्र के ग्राम पाली मीरपुर निवासी भारतराम के हाथ बेचा था।क्रेता द्वारा कुछ धनराशि रजिस्ट्री के समय नकद दे दिया था और शेष बचे डेढ़ लाख रूपये की चेक दी थी।बैनामा लिखने के बाद विक्रेता ने उस चेक को भुगतान के लिए संबंधित बैंक में लगाया था लेकिन कुछ दिनों बाद चेक खाते में पैसा न होने के कारण बाउंस हो गई।चेक वापस होने के बाद क्रेता के होश उड़ गये। पीड़ित क्रेता के पास गया कोई मजाक ना मिलने से पीडित ने रुदौली जाकर के वकील से संपर्क किया वकील कुछ दिन तक घुमाता रहा जब काफी समय होने के बाद भूमि विक्रेता ने उपजिलाधिकारी रुदौली से न्याय की गुहार लगाई ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!