Advertisement
बाराबंकी

इंसाफ के लिए भटक रहे दलित पीड़ित नहीं हो रही सुनवाई

संवाददाता मान बहादुर सिंह

सिद्धौर बाराबंकी। इंसाफ के लिए भटक रहे दलित पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है।जिससे पीड़ित काफी परेशान हैं। मामला सिद्धौर विकासखंड अंतर्गत जैदपुर थाना क्षेत्र के नबाबपुर कोड़री गांव का है। यहां के निवासी दलित पीड़ित जगजीवन रावत का कहना है। कि पुरखों के जमाने से उसके नापदान व छत का पानी जिस भूमि पर बहता था। उस भूमि पर अब गांव के मोहम्मद रफी पुत्र घसीटे जबरन दीवार खड़ी कर पानी बंद कर दे रहे हैं।जिससे उत्पन्न होने वाली जलभराव कि समस्याओं के निजात के लिए पीड़ित ने जैदपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने कि मांग की। परन्तु कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी होने से परेशान हाल पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है। पर उसकी सुनवाई नही हो रही है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!