Advertisement
बाराबंकी

भाजपा प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

जनपद बाराबंकी के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौरा सैलक में आज भाजपा प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है जो आतंकवादियों का साथ देती है इनकी सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए।जनसभा के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जमकर खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि यह वही अखिलेश यादव है जिन की सरकार में बिजली जाति देख कर दी जाती थी केवल कुछ विशेष जिलों में 24 घंटे बिजली रहती थी। बाकी सब जगह बत्ती गुल रहती थी। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा फिर 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय आतंकवादियों के ऊपर लगे मुकदमों को अखिलेश यादव की सरकार ने वापस लिए और अब यह सुशासन की बात कर रहे हैं। आप सभी जानते हैं जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सीएम योगी ने कहा आज जो अखिलेश यादव जनसभाओं में लिए कह रहे हैं कि छुट्टा जानवर से किसान परेशान हैं लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने संकल्प लिया था गौमाता को कटने नहीं देंगे और किसानों की फसलों को नष्ट होने भी नहीं देंगे इसलिए हमने जगह जगह पर गौशाला खुलवाए हैं। ताकि किसानों की फसलों को नुकसान ना पहुंचे और आने वाले समय में गौशालाओं की स्थिति और बेहतर कर दी जाएगी एक भी छुट्टा जानवर आपको बाहर नजर नहीं आएगा इसलिए मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर के विधानसभा भेजें और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं सुशासन की सरकार बनाएं ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!