Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

बाराबंकी पुलिस द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बन्ध में की गई विभिन्न कार्यवाहियां

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बंध में जनपदीय पुलिस को विभिन्न कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्रों में जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न सावधानियां बरतने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- ई0सी0 एक्ट/188 भा.द.वि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या- 01
2- कुल अभियुक्तों की संख्या- 01
3- गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 0
4- कुल स्थापित किये गए बैरियर व नाकों की संख्या – 59
5- *चेक किये गए वाहनों की संख्या- 1244*
6- *चालान की संख्या- 368*
7- सीज वाहनों की संख्या- 0
8- *कुल वसूले गए शमन शुल्क की धनराशि 76,500/-रुपये*

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!