Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह की एक बार फिर आई सामने दरियादिली

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी :-बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह की एक बार फिर दरियादिली आई सामने बाबा त्यागी दास कुटी कोल्ड स्टोर के पास सड़क हादसे में एक निर्धन गरीब बेसहारा बुजुर्ग महिला जन्नतुल पत्नी स्व० महमुब (50)निवासी पिपरौली थाना बड्डूपुर बाराबंकी की गुमटी टूट गई थी । जो महिला के भरण पोषण का मात्र एक जरिया था,गुमटी टूट जाने की वजह से महिला काफी निराश थी जिसको लेकर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने ना सिर्फ महिला की गुमटी नई बनवा कर दी बल्कि किराने का सामान भी खरीद कर दिया ताकि बेसहारा बुजुर्ग महिला को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। थाना प्रभारी के सराहनीय कार्य से क्षेत्र के चारों ओर पुलिस की सराहना हो रही है, इससे पूर्व में भी थाना प्रभारी ने मानवता दिखाते हुए कई मिसाल पेश की है चाहे वह 5 साल के बच्चे को गोद में लेकर पैदल गस्त करने की हो या गांव गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरण करने की हो अपने इसी सराहनीय कार्य की वजह से क्षेत्र में बड्डूपुर पुलिस की बहुत सारी प्रशंसा सुनने को मिलती है बुजुर्ग महिला को गुमटी व किराना की सामान देकर महिला से ही दुकान का फीता कटवाया।जिसमे थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक श्री पाल सिंह, कांस्टेबल राहुल सैनी,कांस्टेबल आदित्य प्रताप,शुशील कुमार, महिला कांस्टेबल काजल सिंह,किरन गुप्ता उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!