Advertisement
अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशऔरैया
Trending

लालाराम गैंग का 50 हजार का इनामी दस्यु सरगना 24 वर्ष बाद गिरफ्तार।

भेष बदलकर चित्रकूट में बनाया था आसियाना।

24 वर्षों से फरार चल रहे लालाराम गैंग के सक्रिय व अहम सदस्य छेदा सिंह उर्फ छिद्दू को जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।

जनपद औरैया के अयाना थाना पुलिस ने 24 वर्षों से फरार चल रहे लालाराम गैंग के सक्रिय व अहम सदस्य छेदा सिंह उर्फ छिद्दू को जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रुपए के मोस्टवांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना जनपद औरैया को उसके घर से ही गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास सेबृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है । गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती हेतु अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं वर्ष 1998 में मै गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 04 लोगों का अपहरण किया था जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था । इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था । जिसके बाद धीरे – धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मै अपना नाम पता बदल कर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण:-

1. छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी भासौंन थाना आयाना जनपद औरैया।

बरामदगी

1. एक आधार कार्ड न 0 576414190270 जिसमें परिवर्तित नाम ब्रज मोहन दास पुत्र राम वालक दास नि ० रघुराज नगर चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश से बनवाया गया है ।

विज्ञापन

2. फर्जी पैन कार्ड

विज्ञापन 2

3. फर्जी वोटर आई – डी कार्ड

विज्ञापन 3

4. एक अदद राशन कार्ड

विज्ञापन 4

आपराधिक इतिहास:-

विज्ञापन 5

1. मुकदमा संख्या 13/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात

2. मुकदमा संख्या 19/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात

3. मुकदमा संख्या 21/97 धारा 147 / 148 / 149 / 307IPC कानपुर देहात थाना राजपुर जनपद 4. मुकदमा संख्या 0155 / 97 धारा 364 IPC थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात

5. मुकदमा संख्या 297/97 धारा 364 / 216IPC एवं 10/12 द 0 प्र 0 क्षे 0 थाना रमपुरा जनपद जालौन

6. मुकदमा संख्या 0298 / 97 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रमपुरा जनपद जालौन

7. मुकदमा संख्या 68 / 98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

8. मुकदमा संख्या 49 / 98 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

9. मुकदमा संख्या 25 / 98 धारा 395 / 398IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

10. मुकदमा संख्या 86 / 98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

11. मुकदमा संख्या 52 / 98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

12. मुकदमा संख्या 97 / 98 धारा 147/148/149/307 IPC एवं 10/12 द 0 प्र 0 क्षे 0 थाना अयाना जनपद औरैया ।

13. मुकदमा संख्या 85 / 98 धारा 323 / 325 / 504IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

14.मुकदमा संख्या 84 / 99 धारा 3 ( 1 ) गैंगेस्टर एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया ।

15. मुकदमा संख्या 144 / 99 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

16. मुकदमा संख्या 89 / 97 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया ।

17. मुकदमा संख्या 7 / 99 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया ।

18. मुकदमा संख्या 683 / 98 धारा 364IPC थाना अयाना फिरोजाबाद जनपद औरैया ।

19. मुकदमा संख्या 997 / 98 धारा 364IPC थाना रौन जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश।

20. मुकदमा संख्या 7 / 2000 धारा 364IPC थाना अयाना सट्टी जनपद का 0 देहात ।

21. मुकदमा संख्या 13 / 2000 धारा 147/148/149/307 IPC थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात।

advertisement

Soumya Verma

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!